Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Loving Couple Hanged: कम उम्र में ही प्यार चडा परवान जंगल मे पेड़ पर लटके प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी

Loving Couple Hanged: कम उम्र में ही प्यार चडा परवान जंगल मे पेड़ पर लटके प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी

जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम औकरी निवासी एक प्रेमी युगल गांव के ही जंगल में दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग होना बताया गया है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाँव अकौरी निवासी संदीप कोल पिता रामनरेश कोल व अंजना कोल पिता जोखई कोल ने गांव के ही समीपी जंगल के पेड़ की डाली में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान देदी है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक बालक उम्र केवल 18 वर्ष की थी व परिवार के जन इस पर नाराजगी जाहिर किये थे व इसी के चलते दोनों ने संभवत एक साथ फांसी लगा ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ