पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश शर्मा व राहुल महतो शामिल है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि वे लोग मूल रूप से डुमरिया के रहने वाले है। उनकी बेटी की शादी को 9 साल हो चुके है। बेटी उलीडीह राजीव पथ में किराए के मकान में रहती है। पति नशे का आदि है। इसलिए बेटी एक दुकान में काम कर घर चलाती है।
सोमवार शाम प्रकाश शर्मा राहुल महाकुड पुतुआ पातर कार से उनके घर आए व जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। पहले उसे मुसाबनी में एक घर पर ले गए जहां प्रकाश ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे धोबनी के जंगलों में ले गए जहां फिर से बलात्कार किया गया। इस दौरान मारपीट भी की गई। मंगलवार सुबह डुमरिया स्थित मायके घर छोड़ दिया। पिता ने बताया कि घायल अवस्था में पहले उसे डुमरिया पीएचसी लेकर गया जहां से एमजीएम व फिर टीएमएच में भर्ती कराया।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पीड़िता पूर्व में प्रकाश शर्मा के मकान में किरायेदार थी। वह दो साल पूर्व से राजीव पथ में रह रही थी। पूर्व में पीड़िता ने प्रकाश के खिलाफ एमजीएम थाना में मारपीट की लिखित शिकायत भी की हुई है।पर मामले में समझौता कर लिया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ