Kannauj Rape Case: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से रेप किया इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व जाति सूचक गाली गलौज का भी आरोप लगाया है। अमृतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली में जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज गांव सरैया निवासी पिंकू महेंद्र व गांव की सदावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इसमें बताया कि गांव की रहने वाली सदावती के घर उसका आना जाना था। कुछ दिनों के बाद सदावती पति के साथ दिल्ली चली गई। दिल्ली से सदावती मोबाइल पर बात कर यहां नौकरी करने के लिए बुलाने लगी। कई बार कहने पर महिला राजी हो गई। महिला मायके गई। वहां से सदावती का भाई रिंकू को दिल्ली बुला ले गया। दिल्ली पहुंचने पर सदावती ने बताया कि भाई बात कर रहा है। शीघ्र ही नौकरी लग जाएगी।
रिंकू के मकान में ले गया। वहां रिंकू ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर रिंकू महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। एक दिन रिंकू नशे में अपने ही गांव के महेंद्र को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराया। किसी तरह महिला वहां से भाग आई। पुलिस को घटना के बारे में बताया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ