कोतवाली लोटन क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां को भगाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। विवाहिता के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि कुछ दिन पूर्व मैं कार्य से बाहर गया था। इसी बीच मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर गांव का रहने वाला एक युवक भगा ले गया। काफी खोजबीन किया पता नहीं लग पाया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। एसओ का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। संपत्ति नामक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ